बाराबंकी, #उत्तरप्रदेश निवासी श्री राम संजीव वर्मा पुत्र लाल चंद, आयु 56 वर्ष लगभग, जो कि श्री मां पूर्णागिरि मेला मंदिर दर्शन के पश्चात थाना #भैरवमंदिर क्षेत्र में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े तथा चल-फिर पाने में असमर्थ थे।
सूचना मिलते ही थाना भैरव मंदिर में नियुक्त कांस्टेबल पंकज कुमार व कांस्टेबल सुभाष पांडेय द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्हें चिकित्सा टीम के सहयोग प्राथमिक उपचार देते हुए अग्रिम उपचार हेतु उपजिला चिकित्सालय #टनकपुर पहुंचाया गया । जहां चिकित्सको द्वारा उन्हें समय से उपचार दिया गया जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ।
पुलिस टीम/चिकित्सा टीम द्वारा तत्काल सहायता पहुचाये जाने पर श्री राम संजीव वर्मा स्वस्थ्य होकर वापस परिजनों के साथ अपने गंतव्य को प्रस्थान किया। साथ ही तत्काल सहायता के लिए चंपावत पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया