श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ की गयी मासिक अपराध गोष्ठी/ सैनिक सम्मेलन
लोकसभा_सामान्य_निर्वाचन_2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले 07 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को किया गया सम्मानितलोकसभा चुनाव पुस्तिका को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने पर आरक्षी 30 ना0पु0 गोपाल_गिरी_गोस्वामी को बेस्ट एम्प्लॉय ऑफ मंथ से पुरस्कृत करते हुए की गई सराहना
दिनांक 10.05.2024 की सांय को श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत की अध्यक्षता में पुलिस लाईन चम्पावत में जनपद चम्पावत के सभी क्षेत्राधिकारियो/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक_अपराध_गोष्ठी की गयी । जिसमें
पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी।
उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजी, पारिवारिक व अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी *समस्याओं का समाधान किया गया।
अपराध गोष्ठी के दौरान वन_विभाग, जिला_होमगार्ड व अन्य विभागों से आये हुये अधिकारियें/कर्मचारिगणों से भी पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं/सुझावों के बारे मे जानकारी की गयी तथा बतायी गयी समस्याओं/सुझावों के बारे में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
सभी पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नियमानुसार उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होने या किसी भी कार्य दिवस मे पुलिस कार्यालय में प्रस्तुत होकर समस्या से अवगत कराए जाने तथा अति आवश्यक होने पर पुलिस अधीक्षक चम्पावत के मो0न0 9411112707 पर कॉल कर समस्या से अवगत कराये जानें हेतु निर्देशित किया गया।
सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी/थाना/शाखा प्रभारियों को #पुलिस_मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे #ऑपरेशन_स्माइल व #नशामुक्त_जागरूकता_अभियान में कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही करने, #वनाग्नि की घटनाओं में त्वरित कार्यवाही करते हुए #जंगलों में #आग लगाने में प्रकाश में आने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने, #साइबर शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी गई धनराशि वापस कराए जाने तथा अधिक से अधिक लोगो को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करने, #यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जान, #सीएम_हेल्पलाइन व शिकायती प्रार्थना पत्रों में त्वरित कार्यवाही करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने, #NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त अपराध गोष्ठी में सु0श्री0 वन्दना वर्मा, क्षेत्राधिकारी चम्पावत, श्रीमती तनुजा वर्मा, जेष्ठ अभियोजन अधिकारी चम्पावत, सर्वश्री शिवराज सिंह राणा क्षेत्राधिकारी टनकपुर, महेश चन्द्रा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, सुन्दर सिंह गनघरिया प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना ईकाई, जितेन्द्र सिंह गर्बयाल प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी, हयात सिंह प्रभारी निरीक्षक यातायात, उ0नि0सुरेंद्र सिंह खड़ायत प्रभारी साइबर सैल, म0उ0नि0 सुमन पंत प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ, उ0नि0सोनू सिंह, प्रभारी एएनटीएफ, उ0नि0कुन्दन सिंह बोहरा प्रभारी सम्मन सैल, गंगा राम टम्टा स्टेनों, दीपा बिष्ट प्रधान लिपिक, खिलेश राम आंकिक, प्लाटून कमांडर अजीत कौर, जिला होमगार्ड कार्यालय चम्पावत, भुवन चंद्र भट्ट, वन बीट अधिकारी चम्पावत रेंज सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष /अग्निशमन/ शाखा प्रभारी जनपद चंपावत सहित पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, यातायात पुलिस के पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सूची –
01-म0उ0नि0 सुमन पन्त, प्रभारी चुनाव सैल चम्पावत
02-अ0उ0नि0 दीपक पाल, चुनाव सैल
03- अ0उ0नि0 जीवन चन्द्र जोशी, चुनाव सैल
04-मुख्य आरक्षी जगदीश राम, चुनाव सैल
05-कानि0 36ना0पु0 राजेन्द्र प्रसाद, चुनाव सैल
06-कानि0 30 ना0पु0 गोपाल गिरि गोस्वामी, चुनाव सैल (#बेस्ट_ईम्पलोयी_ऑफ_द_मन्थ)
07-म0कानि0 213 ना0पु0 पूजा पाल, चुनाव सैल
08-म0कानि0 45 ना0पु0 सुमन