Helpline Numbers :- 112 9411112984 8476055260 9459593370 9456593371 9411112808

Helpline Numbers :- 112 9411112984 8476055260 9459593370 9456593371 9411112808

श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा किया गया कोतवाली चम्पावत का वार्षिक निरीक्षण

श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय #चम्पावत द्वारा किया गया कोतवाली चम्पावत का वार्षिक निरीक्षण

सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी निजी, पारिवारिक तथा विभाग स्तरीय समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेखों, #मालखाना, #शस्त्रागार, #आपदा_उपकरणों, #दंगा_नियत्रण शस्त्रों/टियर गैस, #सीसीटीएनएस, लावारिस मालों/ वाहनों, मैस, #बैरक, परिसर, सरकारी आवास आदि का निरीक्षण किया गया।

श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत को आपदा उपकरणों को ठीक व तैयारी की दशा में रखने, #सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट को अद्यावधिक करने, नियमित रूप से शस्त्रों/ थाना परिसर की साफ सफाई कराये जाने, सप्ताह में एक बार सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से #शस्त्राभ्यास कराये जाने, लावारिस मालों/वाहनों का निस्तारण कराये जाने, शस्त्र रजि0 का भौतिक #सत्यापन कराये जाने आदि सम्बन्धी निर्देश दिए गए।