Helpline Numbers :- 112 9411112984 8476055260 9459593370 9456593371 9411112808

Helpline Numbers :- 112 9411112984 8476055260 9459593370 9456593371 9411112808

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न, सकुशल, भयमुक्त संपन्न कराने हेतु चम्पावत पुलिस एक्सन मोड में

जनपद में प्रभावी आर्दश आचार संहिता के क्रम में 470 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, 16 NBW तामील, 541 लाइसेंसी शस्त्र जमा, 03 व्यक्ति 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार, 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 626.159 लीटर अवैध देसी शराब, 8.64 लीटर अवैध अंग्रेज़ी शराब, 4.85ग्राम स्मैक जब्त की गई*

*जनपद चम्पावत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को निर्विघ्न, सकुशल व भयमुक्त संपन्न कराने जाने हेतु जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत श्री अजय गणपति* के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत *प्रभावी चेकिंग करने और निरोधात्मक कार्यवाही* करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए *दिनांक 16.03.2024 से दिनांक 26.03.24 तक* निम्न कार्यवाहियाँ की गयीः-

1. वर्तमान में सक्रिय रूप से अवैध गतिविधियों में संलिप्त व भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु *10 व्यक्तियो के विरूद्ध गुण्डा एक्ट* के तहत कार्यवाही की गयी।

2. जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था का पालन न करने पर *03 व्यक्तियों को धारा 151 CrPC* के तहत गिरफ्तार किया गया।

3. जनपद पुलिस द्वारा 78 मामलों में *436 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी* के तहत कार्यवाही कर पाबन्द करने हेतु चालानी रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित की गयी है।
4. जनपद पुलिस द्वारा 24 व्यक्तियों के विरुद्ध *110 जी सीआरपीसी* की कार्यवाही की है।

5. 16 व्यक्तियों के विरुद्ध जारी *NBW वारंट तामील* कराए गए हैं।
6. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अवैध रूप से *शराब की तस्करी/बिक्री करने वाले 07 व्यक्तियों* को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से 626.159 लीटर देशी तथा 8.64 लीटर अंग्रेज़ी शराब* जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत *लगभग 2,75,103.17/रूपए* है।
7. एनडीपीएस एक्ट के तहत *स्मैक की तस्करी* करने वाले *02 व्यक्तियों* को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *4.85 ग्राम स्मैक* जब्त की गई।
8. जनपद अंतर्गत *541 लाइसेंसी शास्त्रों* को जमा किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत के निर्देशन में जनपद में उक्त निरोध एवं कार्यवाही लगातार जारी हैं।