जिलाधिकारी चम्पावत श्री नवनीत पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री अजय गणपति सहित जिलास्तरीय पुलिस अधिकारीगण /कर्मचारिगणों द्वारा दी गयी भावभीनि विदाई*
*विदाई समारोह के दौरान भावुक हुए पुलिस उपाधीक्षक श्री विपिन चन्द्र पन्त*
*अन्वेषण में उत्कृष्ट विवेचना के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार पदक से किये जा चुके है सम्मानित*
दिनांक 31.03.2024 को जनपद चम्पावत में *महामहिम राज्यपाल महोदय* के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मध्येनजर दिनांक 31.03.2024 को *अधिवर्षता की सेवा पूर्ण करने वाले श्री विपिन चन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत* के सम्मान में आज दिनांक 30.03.2024 को *श्री नवनीत पाण्डेय,जिलाधिकारी महोदय चम्पावत की गरीमामयी उपस्थिति में तथा श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता* में पुलिस लाईन चम्पावत में *विदाई समारोह* का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह के दौरान *जिलाधिकारी महोदय चम्पावत व पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा सेवानिवृत होने वाले *पुलिस उपाधीक्षक श्री विपिन चन्द्र पन्त जी* को *प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई* दी गयी तथा उनकी *सेवानिवृत्त जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली* होने तथा *अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना* करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की *शुभकामनाऐं* दी गयी । साथ ही अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को *पुलिस परिवार का अभिन्न अंग* मानते रहेंगे तथा उनका *सहयोग एवं सदभावनाऐं* पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।* साथ ही *पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल* के द्वौरान *किए गये कार्यो की सराहना की गयी साथ ही उनके सरल, मृदु, शान्त तथा शालीन स्वभाव* की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं *मंगलमय जीवन* की प्रार्थना की ।
सेवानिवृत्त हुए *पुलिस उपाधीक्षक महोदय* द्वारा *अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो* को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर *सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन* से अपनी ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा कविता के माध्यम से भी पुलिस विभाग में अपने भर्ती से लेकर सेवानिवृत्ति तक के सफर के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया गया।