Helpline Numbers :- 112 9411112984 8476055260 9459593370 9456593371 9411112808

Helpline Numbers :- 112 9411112984 8476055260 9459593370 9456593371 9411112808

अधिवर्षता की सेवा पूर्ण करने वाले पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत श्री विपिन चन्द्र पन्त को विदाई समारोह का आयोजन कर दी गयी भावभीनि विदाई

जिलाधिकारी चम्पावत श्री नवनीत पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री अजय गणपति सहित जिलास्तरीय पुलिस अधिकारीगण /कर्मचारिगणों द्वारा दी गयी भावभीनि विदाई*

*विदाई समारोह के दौरान भावुक हुए पुलिस उपाधीक्षक श्री विपिन चन्द्र पन्त*

*अन्वेषण में उत्कृष्ट विवेचना के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार पदक से किये जा चुके है सम्मानित*

दिनांक 31.03.2024 को जनपद चम्पावत में *महामहिम राज्यपाल महोदय* के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मध्येनजर दिनांक 31.03.2024 को *अधिवर्षता की सेवा पूर्ण करने वाले श्री विपिन चन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत* के सम्मान में आज दिनांक 30.03.2024 को *श्री नवनीत पाण्डेय,जिलाधिकारी महोदय चम्पावत की गरीमामयी उपस्थिति में तथा श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता* में पुलिस लाईन चम्पावत में *विदाई समारोह* का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह के दौरान *जिलाधिकारी महोदय चम्पावत व पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा सेवानिवृत होने वाले *पुलिस उपाधीक्षक श्री विपिन चन्द्र पन्त जी* को *प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई* दी गयी तथा उनकी *सेवानिवृत्त जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली* होने तथा *अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना* करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की *शुभकामनाऐं* दी गयी । साथ ही अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को *पुलिस परिवार का अभिन्न अंग* मानते रहेंगे तथा उनका *सहयोग एवं सदभावनाऐं* पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।* साथ ही *पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल* के द्वौरान *किए गये कार्यो की सराहना की गयी साथ ही उनके सरल, मृदु, शान्त तथा शालीन स्वभाव* की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं *मंगलमय जीवन* की प्रार्थना की ।

सेवानिवृत्त हुए *पुलिस उपाधीक्षक महोदय* द्वारा *अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो* को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर *सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन* से अपनी ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा कविता के माध्यम से भी पुलिस विभाग में अपने भर्ती से लेकर सेवानिवृत्ति तक के सफर के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया गया।