Helpline Numbers :- 112 9411112984 8476055260 9459593370 9456593371 9411112808

Helpline Numbers :- 112 9411112984 8476055260 9459593370 9456593371 9411112808

जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चंपावत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

टनकपुर व पाटी क्षेत्र अंतर्गत 2.25 ग्राम स्मैक व 58 बोतल अवैध देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *क्षेत्राधिकारी महोदय चंपावत /टनकपुर* के पर्यवेक्षण में *लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न, स्वतंत्र व भयमुक्त सम्पन्न कराए जाने* के क्रम में जनपद चंपावत में *प्रभावी आदर्श आचार संहिता* का पूर्ण रुप से पालन कराते हुए *मादक पदार्थों की तस्करी* करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम में दिनांक 23/03/2024 को जनपद चंपावत के *थाना टनकपुर व पाटी क्षेत्र* से 03 अलग-अलग मामलों में *03 अभियुक्तों को गिरफ्तार* कर उनके *कब्जे से 2.25 ग्राम स्मैक तथा 58 बोतल अवैध देशी शराब* बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसमे –
01- थाना टनकपुर क्षेत्र से *अभियुक्त उस्मान पुत्र अनीश अहमद,* उम्र 20 वर्ष* निवासी वार्ड नंबर 4, रेलवे कॉलोनी, थाना टनकपुर के *कब्जे से 2.25 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार* किया गया।

02- थाना टनकपुर क्षेत्र से *अभियुक्त महेश सिंह पुत्र माधव सिंह,* निवासी उचौली गोठ थाना टनकपुर के *कब्जे से 12 बोतल अवैध देशी शराब* बरामद कर *गिरफ्तार* किया गया

03- थाना पाटी क्षेत्र से
*अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र दीवान सिंह,* निवासी ग्राम मंगललेख, थाना पाटी के *कब्जे से 46 बोतल अवैध देशी शराब* बरामद कर गिरफ्तार किया गया