जनपद में प्रभावी आदर्शआचारसंहिता के क्रम में कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र अंतर्गत मझपीपल, धोनिशिलिंग, पुल्ला, चमदेवल तथा किमतोली क्षेत्र में पुलिस व अर्धसैनिक बलो द्धारा निकाला गया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जनपद चम्पावत में होने वाले चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, भय रहित मतदान करने, बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने, किसी भी प्रत्याशी/व्यक्ति द्वारा प्रलोभन दिये जाने तथा क्षेत्र में धनबल अथवा मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी सूचना प्रकाश में आने पर तत्काल सूचना स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस या #cVIGIL ऐप के माध्यम से देने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गयी।