पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड #देहरादून के निर्देशानुसार तथा जनपद चम्पावत में श्री अजय गणपति पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशन में जनपद चम्पावत में 02 माह का ऑपरेशन स्माईल अभियान चलाकर गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश एवं प्रचार- प्रसार किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में दिनांक 22.03.2024 को जनपद चम्पावत के थाना #टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 15 वर्षिय नाबालिग बालिका घर से कही चली गयी थी । परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के उपरान्त भी जब उसका कही पता नही चला तो परिजनो द्वारा थाना टनकपुर मे उसकी सूचना दी गयी । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना टनकपुर में मु0अ0सं0-28/24 अन्तर्गत धारा 365 भादवि पंजीकृत कर अभियोग के सफल अनावरण तथा गुमशुदा की तलाश हेतु म0उ0नि0 मन्दाकिनी राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गय़ा।
पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु क्षेत्र में सघंन चैकिंग अभियान चलाते हुए सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिरखास को सक्रिय किया गया । साथ ही #डीसीआरबी शाखा पुलिस कार्यालय, #मोबाईल सर्विलांस तथा पोस्टर /पम्पलेट के माध्य्म से सरहदीय जनपदों/राज्यों को भी सूचना देकर तलाश की गयी।
पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाशी अभियान जारी रखते हुए उक्त गुमशुदा का मेरठ, उत्तर प्रदेश में होना प्रकाश में आने पर उ0नि0श्री दिलबर सिंह भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को मेरठ, उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा जनपद मेरठ क्षेत्रान्तर्गत संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए उक्त नाबालिग बालिका को एक संदिग्ध युवक गौरव कश्यप पुत्र रामपाल सिंह, निवासी जागृति बिहार, थाना मेडिकल, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश उम्र-28 के साथ होना पाया गया।
उक्त गुमशुदा के बरामद होने पर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही हेतु थाना टनकपुर लाया गया। जहा विवेचक म0उ0नि0 मन्दाकिनी राणा द्वारा पीडिता के बयान अंकित करने के उपरान्त पीडिता का संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में मेडिकल परीक्षण कराया गया। पीडिता के बयान, अवलोकन मेडिकल रिपोर्ट, बयान चिकित्सक व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 363/376 भादवि व 5(ठ)/6 #पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी तथा मुकदमा उपरोक्त में संदिग्ध युवक गौरव कश्यप को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति- गौरव कश्यप पुत्र रामपाल सिंह, निवासी जागृति बिहार, थाना मेडिकल, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश उम्र-28