चम्पावत पुलिस का मिशन अपराध की रोकथाम और पता लगाना, कानून और व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों को कुशल सेवा वितरण करना है। अपने मिशन के अनुसरण में हम सेवा, निष्पक्षता एवं सत्यनिष्ठा की भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। अपनी वैधानिक जिम्मेदारियों के अलावा, हम आपदाओं के दौरान बचाव और राहत कार्यों में कुशलतापूर्वक सहायता करने का प्रयास करेंगे। हम जनपद में निवेश और पर्यटन के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। इस यात्रा में एक अनुशासित और जन-हितैषी शक्ति बनकर जनपद की जनता का विश्वास और सहयोग जीतना हमारा उद्देश्य होगा। हम एक आधुनिक पुलिस बल बनने का भी प्रयास करेंगे, जो प्रौद्योगिकी की समझ रखने वाला हो। हम इस देश के नागरिकों की गरिमा और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए भी हरसंभव प्रयास करेंगे।
श्री अजय गणपति पुलिस अधीक्षक,चम्पावत